24 घंटे में कोरोना के 3 नए केस सामने आये हैं, एक्टिव मामलों की संख्या हो गयी 31 

24 घंटे में कोरोना के 3 नए केस सामने आये हैं, एक्टिव मामलों की संख्या हो गयी 31 

लखनऊ। यूपी (Uttar Pradesh) में 24 घंटे में कोरोना के 3 नए केस सामने आये हैं। सोमवार को जारी रिपोर्ट में गाजियाबाद के 2 और गौतमबुद्ध नगर में एक पॉजिटिव केस मिला है। 3 नए केस मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 31 हो गयी है।

सोमवार को 24 घंटे में कुल 17 हजार 147 सैंपल की जांच हुई है। होली के बाद से कोरोना के संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है। रविवार को 32 हजार 643 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी। जिसके बाद एक ही दिन में 10 नए केस मिले थे।

24 घंटे में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 8 हजार 666 जांच हुई है। वही मेडिकल कॉलेज में 3 हजार 918 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 224 सैंपल की जांच की गई है। इस दौरान अलीगढ़ में 719 सैंपल की जांच हुई। वही भदोही में 1060 सैंपल और मैनपुरी में 575 सैंपल की जांच हुई है।

प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में हैं। दोनों में ही 5 -5 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 3 जिलों में 3 - 3 मरीज हैं। इनमें गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी शामिल हैं। इसके अलावा मिर्जापुर, अम्बेडकर नगर, अमरोहा, बिजनौर, जालौन, मैनपुरी, मेरठ, रायबरेली, संभल, सीतापुर और सोनभद्र में 1 - 1 एक्टिव केस हैं।