इंदौर में 97 बच्चे भी हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 1890 नए मामले

इंदौर में 97 बच्चे भी हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 1890 नए मामले

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना का एपिसेन्टर कहे जाने वाले इंदौर शहर में कोरोना का कोहराम जारी है। कोरोना एक बार फिर इंदौर में अपने पैर पसार लिए है एक बार फिर कोरोना के 24 घंटे में 1890 व्यक्तियों के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जो कि अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है। इंदौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इज़ाफ़ा होता दिखाई दे रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रेंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिए गए करीब 11090 नागरिकों के सैंपल सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे सैंपल की जांच की रिपोर्ट रविवार देर रात को जारी की गई।  जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 1890 व्यक्ति कोरोना के संक्रमण के पाए गए हैं। इन सभी व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं बता दें पिछले कुछ दिनों से में यह संक्रमित मरीजो का आंकड़ा कम न होते हुए बढ़ता ही जा रहा है।

97 बच्चे भी हुए संक्रमित

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया के अनुसार रविवार आए मरीजो की संख्या 1890 आई है जो कि अब तक कि सर्वाधिक संख्या है वही इस संख्या में 97 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। जो कि चिंताजनक है हालांकि सभी मरीज सामान्य स्थिति में है वही स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से 517 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। इंदौर जिला प्रसाशन व निगम द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिना मास्क कार्यवाही कर 200 रु चालानी कार्यवाही की बात की गई है व कई जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात भी की जा रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कोई जागरुकता अभियान या मास्क को लेकर चालानी कार्यवाही नही देखी जा रही जिसका सीधा असर स्वास्थ विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन में बढ़ती मरीजो की संख्या के आंकड़ों में देखा जा रहा है।