सीबीएसई 10वीं और 12वीं ज्ञानविहार के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

होनहार बच्चों को सिर्फ एक मौका चाहिए और वो मौका दिया ज्ञानविहार विद्यालय ने...

सीबीएसई 10वीं और 12वीं ज्ञानविहार के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

जयपुर सिटी।  मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में10वीं की व बाहरवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियाें और मे टॉपर रहे विद्यार्थियों का मंगलवार को स्कूलों में अभिनंदन किया गया। 

डायरेक्टर कनिष्क शर्मा प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय  ने श्रेष्ठ प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया तथा अपने वक्तव्य में डायरेक्टर सर ने शिक्षकों ,बोर्ड में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों की  इस सफलता को जीवन की यात्रा का पहला कदम बताया।
प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता .. निष्ठा, एकाग्रता और निरंतर प्रयास से ही इसे प्राप्त किया जाता है।

मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शब्द मुखर ने बताया कि सीबीएसई की कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में96%से 90% लाने वाले विद्यार्थियों में लवीना, लक्षिता विशाखा, कुलदीप, स्नेहा ,दीक्षा गोयल, यश स्निग्धा, गुनाढ्य, हर्षिता सैनी रहे वही सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 97 से 90% लाने वाले अव्वल विद्यार्थियों में उमंग माथुर ,कनिष्क मल्होत्रा, लक्ष्य गोलिया, भूपेश सिंह, ऋशित सोनी, कबीर गेरा, भूमिका ,ईशानी शर्मा, अदिति शर्मा ,विनायक ,सृष्टि गुप्ता ने बाजी मारी।