जिले में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार, रेलवे ने लागू किया नया नियम

जिले में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार, रेलवे ने लागू किया नया नियम

प्रयागराज। माघ मेले शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। वहीं जिले में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। सोमवार को जिले में कोविड के 220 नए केस सामने आए है। वहीं दूसरी ओर माघ मेले के प्रथम स्नान मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु के प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में कोविड के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर व्यापक तैयारियों के इंतजाम किए जा रहे हैं।

माघ में प्रमुख स्नानों पर यात्रियों के आगमन को देखते हुए प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए अलग अलग प्रवेश मार्ग बनाए जा रहे है। जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। रेलवे की ओर से आरक्षित टिकट यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न होने पाए।