खेलो बनारस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

खेलो बनारस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मगंलवार को आयोजित खेलो बनारस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस प्रतियोगिता में  जिले के सभी 693 ग्राम पंचायतों से विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने खेलो में भाग लिया। यह  जिला स्तरीय  प्रतियोगिता खेल विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के समायोजन से प्रारम्भ किया गया है। दो दिवासिय आयोजित हुऐ इस प्रतियोगिता में जिले के 8 ब्लॉको के जिनमें सेवापुरी, अराजिलाइन, काशी विद्यापीठ,बड़ागांव, हरहुआ , पिंड्रा एवं चोलापुर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खेलो बनारस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में  नौ खेल एथलेटिक्स (100, 400 ,1500 ) मीटर दौड़,भाला फेंक, ऊंचीकूद एवं लंबी कूद  कुश्ती, भारोत्तोलन, खोखो, कबड्डी, वालीबॉल, पुशअप, एवं अन्य खेलों को शमिल किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से विधयक अनिल राजभर ने किया। प्रतियोगिता में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं आईपीएस अधिकारी शिवा सिंह ने भी शिरकत कर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया।

100 मीटर दौड़ में अभिषेक एवं अंजली ने मारी बाजी

खेलो बनारस के प्रतियोगिता में हरहुआ ब्लाक के अभिषेक कठारिया तो वहीं अराजिलाइन ब्लाक की अंजली पल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स पुरुष वर्ग 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान बड़ागांव ब्लाक के किशन मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर काशी विद्यापीठ ब्लाक के नीरज कुमार बिंद ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान बड़ागांव की आकांक्षा राय एवं तृतीय स्थान पर चिरईगांव की नीतू राजभर ने प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ सूरज एवं नेहा ने पाया प्रथम स्थान

काशी विद्यापीठ ब्लाक की नेहा मिश्रा एवं पुरुष वर्ग में काशी विद्यापीठ ब्लाक के ही सूरज पटेल ने सभी प्रतिभागियों को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान हरहुआ के आदर्श विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान आराजीलाइन के आशीष कुमार ने प्राप्त किया ।