राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई कविता वर्मा

राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई कविता वर्मा

गाजियाबाद। स्वर्गीय सन्तपाल सिंह राठौर स्मृति में जन दृष्टि संस्था के निर्देशन में कराए गए सर्वेक्षण एवं निर्णायक मंडल द्वारा गहन समीक्षा के उपरांत प्रताप सिंह राठौर अधिवक्ता एवं अध्यक्ष जन दृष्टि विकास बदायूं की ओर से पंचम राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2021 शिक्षिका कविता वर्मा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ,और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।इस अवसर पर संस्था के प्रधान ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही देश एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर में शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का प्रयोग करके एवं नवीन तकनीकियाँ अपनाकर शिक्षा प्रदान कर रहे। इन शिक्षकों का इस विषम परिस्थितियों में शिक्षा का स्तर उच्च रखने हेतु एक देशव्यापी सर्वे कराया गया तथा उसमें से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को संस्था की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया कोविड प्रोटोकॉल के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएल वर्मा(सदस्य राज्यसभा) केंद्रीय राज्य मंत्री, एवं डॉ जयपाल सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे जिन्होंने ऑनलाइन स्तर पर प्रदेश, देश व विदेश से जुड़े हुए शिक्षकों को शिक्षक सम्मान प्रदान किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए यह कहा कि शिक्षकों को भारत के नौनिहाल बच्चों को शिक्षा प्रदान कर समाज और देश के दिशा प्रदान कर रहे शिक्षकों को उनके पुनीत कार्य हेतु उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कविता वर्मा को राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मिलने पर जनपद गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री बृज भूषण चौधरी जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री पवन भाटी जी एवं श्रीमती कुसुम जी ने भी शुभकामनाएं दी। कविता वर्मा को इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शादाब कमर (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) एवं समस्त स्टाफ ने भी उन्हें हार्दिक बधाइयां दी।