आस्था सेवा संस्थान द्वारा L.T. college में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाई गई गाँधी जी और शास्त्री जी जयंती

आशा राय द्वारा एक सकारात्मक पहल के रूप में वाराणसी में समाज सेवा के क्रम में शुरू की गई संस्था आस्था सेवा संस्थान । वाराणसी शाखा की प्रभारी पूजा श्रीवास्तव ने इस संस्थान की शुरुवात की बच्चों के साथ....

आस्था सेवा संस्थान द्वारा L.T. college में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाई गई गाँधी जी और शास्त्री जी जयंती
आस्था सेवा संस्थान द्वारा L.T. college में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाई गई गाँधी जी और शास्त्री जी जयंती

वाराणसी सिटी। आशा राय समाज सेवा कार्यों में लोगो को जागरूक करने में हमेशा आगे रही हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए उन्होंने बनारस में शुरू की अपनी एक नई शाखा। जिसकी आज शुरुवात हुई बच्चों को जागरूक करने से।

2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर आस्था सेवा संस्थान द्वारा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अर्दली बाजार  स्थित एलटी कॉलेज में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों संग स्वामी विवेकानंद जी के प्रवास स्थल पर मनाई गई।


कार्यकम की शुरुवात वंदे मातरम गीत के साथ हुई । इस अवसर पर वरिष्ठ जनों के द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बाबूलाल यादव, आभा सिंह ,लक्ष्मी चौबे , चेतना,रजनी सिंह, सरोज, नाजिया परवीन और हलीमा सादिया उपस्थित थी।

इसके साथ ही सतीश,विनय,मनोज दुबे,विनोद पांडे, संजीवन यादव,अनीस खान ,रवींद्र सिंह आरती राय और पूजा श्रीवास्तव की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
बच्चों को मिठाई खिलाकर गांधी जी व शास्त्री जी के जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया।