मुदित ने हनुमान जी की आरती गाकर दिखाया सिंगिंग टैलेंट

मुदित ने हनुमान जी की आरती गाकर दिखाया सिंगिंग टैलेंट

फीचर्स डेस्क । लॉकडाउन के बीच घर बैठे अपना हुनर दिखाने का मंच बन चुके "नेशनल टैलेंट कंपटीशन" में पार्टीसिपेट करने वाले बच्चों के अपने टैलेंट को भेजने का क्रम जारी है। इस कड़ी में मुदित लवानिया ने सिंगिंग कैटेगरी में अपनी प्रविष्टि हम तक भेजी हैं। जिसमें वह भगवान हनुमान की आरती को अपना स्वर देते नजर आ रहे हैं। बेहद ही सुरीले अंदाज में मुदित ने आरती का गाया है। अपने विशिष्ठ वेशभूषा में वह जयपुरियां अंदाज के साथ नजर भी आ रहे हैं और उनका आरती गाने का यह टैलेंट काफी अलग रहा है। फिलहाल इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 10 जून के बाद जारी किया जायेगा। आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और अपना टैलेंट फोकस 24 न्यूज के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं।

पर्सनल प्रोफाइल  

नाम — मुदित लवानिया
पता — जयपुर
उम्र — 6 साल 
क्लास — 1st
मां — चंचल अवस्थी  
पिता — ललित किशोर लवानिया


"नेशनल टैलेंट कंपटीशन" में दिखाये हुनर 

आम तौर पर हर साल गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिये कयी शानदार मौके लेकर आती थी। कुछ बच्चों के लिये नई चीजों के सीखने का यह समय होता था। कुछ के लिये यह अपने टैलेंट को निखारने का मौका देता था। लेकिन, देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इस समय स्कूल, स्पेशल क्लासेज सबकुछ बंद है और बच्चे घरों में कैद हैं। ऐसे में बच्चों के हुनर को निखारने, उनके टैलेंट को दुनिया के सामने ले आने के लिये फोकस 24 न्यूज की ओर से "नेशनल टैलेंट कंपटीशन" शुरू किया गया है। जिसमें बच्चे अपने टैलेंट को दिखाकर न सिर्फ अपने इस खाली समय का सदउपयोग कर सकेंगे, बल्कि अपने टैलेंट को और सार्प बनाने के साथ गिफ्ट और सर्टीफिकेट भी हासिल कर सकेंगे।