कड़कड़ मॉडल विद्यालय के बच्चों ने लगाए गए पौधे की देखभाल की ली शपथ 

कड़कड़ मॉडल विद्यालय के बच्चों ने लगाए गए पौधे की देखभाल की ली शपथ 

गाजियाबाद। मिशन शिक्षण संवाद में रेड टेप मूवमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय कड़कड़ मॉडल में प्रकृति मित्र छात्रों एवं शिक्षिकाओं द्वारा सभी पेड़ पौधों की देखभाल एवं आयुष की शपथ ली गई। बता दें कि इसके लिए विद्यालय में एक इको क्लब बनाया गया है। इसको बढ़ावा देने के लिए स्वयसेवी संस्थाओं के सदस्यों को जोड़ा गया है। इस दौरान बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिए कड़कड़ मॉडल विद्यालय गाजियाबाद हेडमास्टर उमा शर्मा और शिक्षामित्र रिंकी मालिक ने पूरा सहयोग किया।

कड़कड़ मॉडल विद्यालय गाजियाबाद हेडमास्टर उमा शर्मा ने बताया कि यह अभियान 1 व 2 अक्टूबर को आयोजित होगा और यह अभियान विद्यालय और गाँव के समस्त छोटे पौधों के लिए है। उन्होने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जो पौधे रोपित किए गए हैं उन्हें सुरक्षित करने का संकल्प लेने के साथ उनको रेड रिबन से बांधा जाएगा। उन्होने कहा कि इस अभियान में सभी शिक्षक और स्टूडेंट्स पार्टीसिपेट कर सकते हैं।