क्या आपके मोबाइल में सिम कार्ड अक्सर एरर दिखाता है? जानिए क्या है प्रॉब्लम, बस मिनटों में करें फिक्स

अगर आपके फोन में नो सिम कार्ड एरर दिखता है तो इसके पीछे कुछ कारण होते हैं। इस परेशानी को आप कैसे सही कर सकती हैं इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे...

क्या आपके मोबाइल में सिम कार्ड अक्सर एरर दिखाता है? जानिए क्या है प्रॉब्लम, बस मिनटों में करें फिक्स

फीचर्स डेस्क। आजकल स्मार्टफोन हम लोगों के लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। फिर फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है। ऐसे में कई बार क्या होता है कि जब आप अपने फोन में सिम कार्ड (SIM Card) लगाते हैं तो वह फोन में शो नहीं होता है। ऐसे में हमें लगता है कि कहीं फोन या सिम खराब तो नहीं हो गया। लेकिन ऐसा नहीं है की खराब ही हो कुछ अलग प्रॉबलम हो सकती है। तो चलिये आपको स्टेप to स्टेप 5 कारण बता रहें हैं। जिससे आपका सिम फिर से चलने लगेगा

स्टेप 1

सिम कार्ड एरर की एक वजह कैशे प्रॉब्लम भी हो सकती है। ऐसे स्थिति में आपको फोन का कैशै क्लियर करने की जरूरत है।

स्टेप 2

सिम ट्रे में सिम ठीक से नहीं लगने से भी दिक्कतें आती हैं। ऐसी स्थिति में आपको फोन की सिम ट्रे निकालकर चेक करना चाहिए।

स्टेप 3

कई बार सिम नए फोन को सपोर्ट नहीं करती है। कुछ फोन्स अपग्रेडेड सिम कार्ड के बिना कनेक्ट नहीं हो सकते हैं।

स्टेप 4

सिम कार्ड गंदा हो भी यह एरर आता है। ऐसी स्थिति में सिम को साफ करके देखना चाहिए।

स्टेप 5

कई बार हमारे फोन का सॉफ्टवेयर या नेटवर्क कन्फिगरेशन के चलते सिम कार्ड एरर दिखाई देता है।