यूट्यूब चैनल में कैसे बढाएं व्यूज और कैसे कमाए रूपीज़

अगर बढ़ाने है यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर्स, व्यूज़,वॉच टाइम और कमाने हैं रूपीज़ तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

यूट्यूब चैनल में कैसे बढाएं  व्यूज और कैसे कमाए रूपीज़

फीचर्स डेस्क।आज पूरा वर्ल्ड यूट्यूब का दीवाना है क्योकिं यूट्यूब के पास आपके हर क्वेश्चन का आंसर होता है।यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपना कैरियर भी बना सकते हैं लेकिन वही बात है कि बिना हार्ड वर्क के कुछ भी नहीं मिलता ।आपको एक सक्सेज़ यूटूबर बनने के लिए ऐसा क्या करना होगा जिससे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़े और आपके व्यूज और वॉच टाइम भी अच्छा हो और आप अच्छा पैसा भी कमा सकें।तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको एक सक्सेज़ यूटूबर बनाने में आपकी हेल्प करेगी।

यूट्यूब चैनल बनाएं

यूटूबर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी जी-मेल आई.डी से लॉगिन करना होगा।उसके बाद सर्च बार के राइट साइड पर आपका अकाउंट शो होगा वहाँ पर माई चैनल पर क्लिक करें और अपने चैनल को कोई यूनीक नेम दें और नेम ऐसा हो जो आपकी आर्ट फॉर्म से मैच करता हो और उस नेम से कोई भी दूसरा यूट्यूब चैनल न हो।

अपनी आर्ट फॉर्म में हों परफेक्ट

आपका आपकी आर्ट फॉर्म में परफेक्ट होना बहुत इंपोर्टेड है क्योंकि सब्सक्राइबर आपके तभी बढ़ेंगे जब आप अपने वर्क में परफेक्ट होंगी।जैसे मान लीजिये कि आप कुकिंग में एक्सपर्ट हैं और नई नई डिशेज़ बनाना जानती हैं और रोज अपने विएव्वर्स के लिए कुछ यूनीक लाती हैं तो लोग आपको देखना पसंद करेंगे और जिससे आपके व्यूज भी बढ़ेंगे।

सोचें कुछ यूनीक और यूजफुल

अगर आप अपने चैनल को ग्रो करना चाहती हैं तो कुछ यूनीक सोचें और ये सोच कर वीडियो बनाएं जो कि ट्रेंड में तो हो ही साथ ही साथ आपके विएव्वर्स को आपकी वीडियो कितनी इफेक्टिव लग रही है क्योंकि हर रोज़ लाखों वीडियोज़ अलग अलग चैनल में अपलोड होती हैं तो उन लाखों की भीड़ में अपने चैनल को स्पेशल बनाने के लिए आपको कुछ अलग हट के तो सोचना ही होगा।

वीडियो क़्वालिटी भी हो जबरदस्त

जब आप अपने चैनल पर वीडियो शेयर करती हैं तो आपके आइडियाज़ बहुत अच्छे होते हैं लेकिन वीडियो क़्वालिटी अच्छी न होने के कारण आपकी वीडियो को कम देखा जाता है और इस कारण आपको उतने व्यूज नहीं मिल पाते जितने आप चाहतीं हैं इसलिए आपको अपनी वीडियो क़्वालिटी में बेहद ध्यान देने की ज़रूरत है ।आप बेस्ट वीडियो क़्वालिटी के लिए 360p,480p या 720p रखने की कोशिश करें।

वीडियो साउंड और बैकग्राउंड भी को बेहतरीन

आप जब भी कोई वीडियो शूट करें तो उसकी वीडियो साउंड  का भी खासा ध्यान रखें क्योकि अगर आपकी वीडियो में साउंड क़्वालिटी ठीक नहीं होगी तो लोग आपकी बात ठीक से नही सुन और समझ पाएंगे जिसके चलते आपकी वीडियो बन्द कर के वो दूसरे वीडियोज़ सर्च करने लगेंगे और हाँ आप वीडियो बनाते टाइम बैकग्राउंड का भी ध्यान रखेंगी तो वो आपकी वीडियो को अट्रेक्टिव बनाने में हेल्प करेगा।जैसे-आपका फ़ूड चैनल है तो बैकग्राउंड किचिन हो या आप मेकअप करना बता रहीं हैं तो उससे रिलेटेड ही बैकग्राउंड चूज़ करें।

वीडियो डिस्क्रिप्शन डालना न भूलें

व्यूज गेनिंग की सबसे इंपोर्टेड बात ये भी है कि आप अपने चैनल में जब भी अपनी कोई वीडियो अपलोड करें तो वीडियो डिस्क्रिप्शन डालना बिल्कुल न भूलें।# टैग करना भी बहुत इंपोर्टेड है और # टैग सेक्शन में ऐसे कीवर्ड्स डालिये जिससे आपके चैनल की वीडियो सर्च हो।# टैग से बेनिफिट ये होता है कि यदि कोई भी # टैग के साथ कोई वीडियो सर्च करता है तो उस सब्जेक्ट से रिलेटेड वीडियोज़ के ऊपर आने के चांसेज बढ़ जाते हैं ।जैसे-# फ़ूड ,# योगा।

मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए करें अप्लाई

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए रुपये कमाना चाहती हैं तो ओनली अपने चैनल में वीडियो अपलोड करने से ही काम नहीं चलेगा ,आपको मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा और अप्लाई करने के लिए आप लेफ्ट साइड में दिए चैनल सेक्शन पर जाएं,वहाँ आपको ऑप्शन दिखेगा कि" मॉनिटाइज प्रोग्राम के यूट्यूब के रूल्स चेंज कर दिए गए हैं"पर क्लिक करना है औऱ फिर आपको अपनी ई-मेल आई.डी डालनी होगी और फिर बस 2,3 डेज में आपका अप्रूवल सेंशन हो जाएगा।बस आपको थोड़ा पेशेंस रखना होगा।