प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने दी महात्मा गांधी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने दी महात्मा गांधी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने देश के दोनों महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तथा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया।

कोविंद ने शनिवार को यहां राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। यह दिन हमारे लिए गांधीजी के संघर्ष और त्‍याग को स्‍मरण करने का अवसर है। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्‍यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्‍प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्‍नशील रहेंगे।” प्रधानमंत्री और सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति श्री शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण एवं नमन करते हैं। शास्त्री जी भारत की आत्मा को अच्छी तरह समझते थे। देश के किसानों और जवानों के सम्मान और स्वाभिमान को उन्होंने पूरा मान दिया।