दिल्ली पहुंचे सिद्धू, सीएम आवास के सामने गेस्ट टीचर्स के साथ धरने पर बैठे

दिल्ली पहुंचे सिद्धू, सीएम आवास के सामने गेस्ट टीचर्स के साथ धरने पर बैठे

नई दिल्ली। दिल्ली में गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोज सिंह सिद्धू भी शामिल हो गये हैं। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, दिल्ली में शिक्षकों के हजारों पद खाली है, लेकिन सरकार सिर्फ गेस्ट टीचर के पद भर रही है। वहीं  सिद्धू ने कहा है कि दिल्ली में बीते 5 सालों में बेरोजगारी पांच गुना बढ़ी है।

बता दें कि दिल्ली में गेस्ट टीचर्स लंबे समय से स्थायीकरण की मांग कर रहे है। इस कड़ी गेस्ट टीचर्स सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जबतक सरकार उनका स्थायीकरण नहीं करती आंदोलन खत्म नहीं होगा। वहीं, आंदोलनकारी शिक्षकों को अब कांग्रेस का भी समर्थन मिलने लगा है।

आंदोलन में शरीक हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली का एजुकेशन मॉडल कॉन्ट्रैक्ट का मॉडल है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है लेकिन सरकार सिर्फ कॉन्ट्रेक्ट टीचर से काम चला रही है।