सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत, एक को बचाया

सरयू नदी के कम्हरियाघाट पर नहाने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए जिसमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अभी भी लापता है...

सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत, एक को बचाया

अंबेडकरनगर। जिले में सरयू नदी के कम्हरियाघाट पर होली में नहाने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया। एक युवक की खोजबीन जारी है। आलापुर तहसील के कम्हरियाघाट पर नहाने गए तीनों युवक ने कुछ दिन पहले ही जहांगीरगंज सीएचसी के अंतर्गत अलग अलग उपकेंद्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के संविदा पद पर काम सम्हाला था। रंग खेलने के बाद वे तीनों घाट पर नहाने चले गए। वहां वे तीनों ही गहरे पानी में जाने के कारण बहने लगे। वहां मौजूद लोगों ने आवाज लगाया तो बगल स्थित पुल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक फौरन वहां तक आए।

इसके बाद नदी में उतरकर मैनपुरी निवासी देवेंद्र (22) को सुरक्षित निकाल लिया जबकि राजस्थान प्रांत के जयपुर निवासी  पुष्पेंद्र (32) को जब तक निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। तीसरे युवक मथुरा निवासी हिमांशु (27) का पता नहीं चल पाया। जानकारी होते ही एसडीएम और सीओ आलापुर के साथ ही राजेसुल्तानपुर और जहांगीरगंज थाने की टीम भी घाट पर पहुंच गई है।